भारत के सबसे सशक्त राजनीतिक परिवार के दामाद जिनके साले साहब खुद भारत के प्रधानमंत्री की रेस में लगे हुए हैं, उन्हें ये भी नहीं मालूम भारत का झंडा कैसा होता है। जी हाँ, सच में हैरान और देश की जनता को सोचने के लिए मजबूर करने वाले शख्स कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा ‘राबर्ट वाड्रा’ हैं जिनकी पत्नी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इस वक्त पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिन-रात एक किए हुए हैं।
राबर्ट वाड्रा के इस अचंभित और शर्मनाक ज्ञान का खुलासा आम चुनाव-2019 के 6वें चरण में हुआ जब वे दिल्ली में अपना वोट डालने पहुंचे और मतदान के बाद स्याही लगी सेल्फी ट्वीट की । इस सेल्फी विद ट्वीट में उन्होंने अंत में भारत के झंडे के स्थान पर लैटिन अमेरिकन देश पराग्वे का झंडा लगा दिया। बस फिर क्या था। उनके ट्वीट ने सोशल मीडिया में ऐसा भूचाल पैदा किया कि हर कोई उन्हें TROLL करने पर उतर आया। ट्विटर पर घिरने के बाद वाड्रा ने फटाफट उस पोस्ट को हटाया और नए रूप में फिर ट्वीट किया।
इन सब बातों से पता चलता है भारत में 70 साल तक राज करने वाले इस सबसे सशक्त परिवार में भारत के राष्ट्रीय चिह्नों के प्रति कितनी संवेदनाएं हैं और उसकी अस्मिता का कितना ख्याल है।