कौड़ियागंज (अलीगढ़)। जब आप इस समाचार से जुड़े ‘वीडियो’ को गौर से देखेंगे तो कौड़ियागंज के बेहद जागरुक और नागरिकों के प्रति संवेदनशील ‘नगर पंचायत’ के चैयरमैन श्री इरफान खान कह रहे है कि भूमि पूजन के ठीक दो महीने के भीतर जैनेन्द्र की मूर्ति और उनके नाम का द्वार कौड़ियागंज में हर हाल में स्थापित कर दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जाने-माने कवि सुरेन्द्र सुकुमार भी मौजूद रहे।
प्रेमचन्द के समतुल्य माने-जाने वाले महान साहित्यकार जैनेन्द्र की जन्मभूमि कौड़ियागंज में 13 जनवरी को उनकी मूर्ति के लिए भूमिपूजन किया गया। भूमि पूजन ‘अपर जिला अधिकारी’ श्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें ‘अधिशासी अधिकारी’ रतन वर्मा ने जैनेन्द्र की स्मृति में एक मूर्ति और पार्क बनवाने के डीपीआर की बात कही थी। इस दौरान मौजूद ‘जैनेन्द्र स्मृति मंच’ के अध्यक्ष श्री उमेश चन्द्र जैन ने बताया कि हमें उम्मीद है कि हमारी साहित्यिक विरासत का अब नागरिकों के साथ-साथ सरकार भी सम्मान करेगी। जिसकी पहल सरकार ने कर दी है।