चेतन भगत ने योग टीचर इरा त्रिवेदी के यौन शोषण के आरोप पर पलटवार करते हुए उन ईमेल को जगजाहिर कर दिया है जिनमें खुद इरा उनसे किस की बात कर रही हैं। चेतन ने बताया कि घटना 2013 की है जब इरा ने खुद ही उन्हें इस बात के लिए प्रोपोज की किया था। चेतन भगत ने कहा कि उस वक्त लोग उन्हें बहुत कम जानते थे। इरा त्रिवेदी का ई-मेल 2013 में चेतन को भेजा था जिसमें वह कह रही है कि चेतन मिस यू किस यू। चेतन ने कहा कि मेरी और मेरे परिवार को बेवजह परेशान किया जा रहा है। अब ये सब रुकना चाहिए। वहीं इरा का कहना है कि उन्होंने ऐसा मजाक में कहा था जिसे चेतन ने सीरियस ले लिया था।
यह मीटू का नाटक भी ज़्यादा चलने वाला नहीं है। कुछ लोग चर्चा में रहने के लिए ऐसे नाटक किया करते हैं।
LikeLike