2008 में हुई मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा का चीफ हाफिज सईद पाकिस्तान सरकार के मंत्री के साथ एक बैठक में मौजूद रहा। पाकिस्तान सरकार में धार्मिक मामलों के मंत्री नूर उल हक कादरी रविवार को दिफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल की बैठक में पहुंचे थे। यह काउंसिल पाक की 40 राजनीतिक और धार्मिक पार्टियों का गठबंधन है। काउंसिल कट्टरपंथी मसलों पर अपनी नीति बनाने के लिए जाना जाता है।
यूएन महासभा में अपने भाषण के दौरान सुषमा ने हाफिज सईद का नाम लेकर पाकिस्तान पर आतंक को पनाह देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि 9/11 के आरोपी ओसामा को सजा मिल गई, लेकिन 26/11 का मास्टरमाइंड आतंकी पाकिस्तान में खुलेआम घूमता है और रैलियां करता है। हाफिज सईद आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का चीफ है। ये एक दूसरे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का को-फाउंडर भी है। इन दोनों संगठनों का भारत में कई आतंकी हमलों में हाथ पाया गया है। 2008 में हाफिज सईद द्वारा षड़यंत्र किए गए इस हमले में 6 अमेरिकी नागरिकों समेत 166 लोग मारे गए थे।